Tuesday, November 6, 2012

मौका है, जल्द जुड़वा लें वोटर लिस्ट में नाम

Nov 04, 05:11 pm
जाप्र., लखीसराय : युवा जो 18 साल की उम्र के हो गए हैं उनके लिए अच्छा मौका है, जल्द ही अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा लें। युवा व महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने विशेष अभियान चला रखा है। इसके लिए सभी बीएलओ को अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया है। जिले की मतदाता सूची में पुरूष मतदाता के मुकाबले महिला मतदाताओं के घटते लिंग अनुपात के मद्देनजर आयोग ने प्लस टू विद्यालय एवं महाविद्यालयों में जागरूकता शिविर लगाकर युवाओं व युवतियों को प्रोत्साहित कर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का निर्देश दे रखा है। इस दिशा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्तर से आदेश तो जारी किया गया लेकिन जागरूकता की कमी एवं प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण युवाओं में नाम जोड़ने के प्रति कोई रूझान देखने को नहीं मिल रहा है। बीएलओ भी अपनी जिम्मेदारी की कागजी खानापूरी कर रहे हैं। हालांकि उप निर्वाचन पदाधिकारी एलेन अरविंद डीन ने बताया कि जिले में चल रहे मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का जोर युवा और महिला मतदाताओं पर है। उधर अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार राय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को महाविद्यालय के प्राचार्यो एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानों को वैसे वोटरों के बीच फार्म का वितरण करने का निर्देश दिया था जिनके नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है। लेकिन इस दिशा में न तो विभाग गंभीर हुआ न प्राचार्य। आयोग के आदेशानुसार 10 नवंबर तक ही नाम जोड़ने, संशोधित करने, काटने आदि के लिए फार्म लिए जाएंगे। जिले में अबतक 94 प्रतिशत मतदाताओं का फोटो आच्छादन हो चुका है। रिपोर्ट के अनुसार अबतक 2,032 लोगों के नाम जोड़ने के लिए फार्म छह, 1,129 लोगों के नाम हटाने के लिए फार्म सात एवं 1,007 लोगों ने नाम शुद्ध करने के लिए फार्म आठ भरा है। रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या पांच लाख 82 हजार 714 है जिसमें 3 लाख 15 हजार 760 पुरूष तथा 2 लाख 66 हजार 954 महिला मतदाता हैं। उप निर्वाचन पदाधिकारी एलेन अरविंद डीन के अनुसार जिले में 1,000 पुरूष मतदाता के मुकाबले मात्र 845 महिला मतदाता हैं। महिला मतदाताओं का यह औसत राज्य औसत से भी काफी कम है।
Jagran

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पर प्रशासन हुआ सख्त

Nov 05, 05:09 pm
जाप्र., लखीसराय : राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिले की मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की धीमी रफ्तार को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। भूमि सुधार उप समाहर्ता सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी 167 सूर्यगढ़ा रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह ने चानन एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड में जब विशेष पुनरीक्षण कार्यो की समीक्षा की तो पाया कि बीडीओ से लेकर बीएलओ तक उदासीन बने हैं। कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में डीसीएलआर श्री सिंह ने चानन के बीडीओ सहित सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन बीएलओ पर कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। चानन प्रखंड की समीक्षा में पाया कि प्रखंड अंतर्गत 71 मतदान केंद्र हैं। प्रारूप प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 61,818 में 5,203 मतदाता का फोटो मतदाता सूची में नहीं है। फोटो आच्छादन के लिए प्रतिदिन 146 फोटो लिया जाना था लेकिन अबतक कुल मात्र 570 फोटो प्राप्त हुए। इस कारण बीडीओ से स्पष्टीकरण पृच्छा है। समीक्षा में डीसीएलआर श्री सिंह ने बूथ नंबर 217 के बीएलओ शिव ज्योति कुमार, बूथ नंबर 239 बीएलओ अविनाश कुमार, बूथ 269 बीएलओ कंचनवाला, बूथ नंबर 273 बीएलओ मुकेश कुमार के कार्यो की समीक्षा की तथा शत-प्रतिशत मतदाता का फोटो प्राप्त करने का निर्देश दिया। जांच क्रम में अभिलेखों का संधारण सही तरीके से नहीं रहने पर डीसीएलआर ने बीडीओ को प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्राप्त प्रपत्रों का अलग-अलग अभिलेख संधारित करने का निर्देश दिया। सूर्यगढ़ा प्रखंड की समीक्षा में पाया कि कुल 1,68,641 मतदाता में 8,560 मतदाता ऐसे हैं जिनका फोटो नहीं है। पूर्व आदेश के बावजूद बीएलओ की सुस्ती के कारण अबतक मात्र 1,012 फोटो प्राप्त हुआ जो काफी निराशाजनक है। डीसीएलआर ने बीडीओ को निर्देश दिया कि वैसे मतदान केंद्र जहां 100 से अधिक मतदाताओं का फोटो प्राप्त करना है वहां स्वयं कैमरा के साथ भ्रमण करें एवं फोटोग्राफी करें। डीसीएलआर ने कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने वाले बूथ संख्या 33, 36, 40, 41, 42, 43, 44, 51, 61, 175 एवं 202 के बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा है। इसमें से कुछ बीएलओ द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण को डीसीएलआर ने खारिज करते हुए बीडीओ को जांच कर रिपोर्ट मांगा है।
Jagran