Monday, April 23, 2012

दर्जनों गांव पेयजल संकट की चपेट में

गांवों में पेयजल की किल्लत
कजरा (लखीसराय), संसू. : बढ़ती गर्मी व पछुआ हवा के थपेड़ों से कजरा के दर्जनों गांवों में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसमें खासकर उरैन, चंपानगर, धबोखर, मंझियावा, आजाद नगर मुसहरी, नवकाडीह, खैरा, श्री किशुन कोड़ासी सरीखे गांवों में पेयजल के साथ पशुपालकों को पानी की किल्लत परेशान कर रही है। उक्त गांवों के लगभग सभी तालाबों की तलों में दरारें पड़ गई हैं तथा कुआं और चापाकलों की स्थिति खराब है। हालांकि बुधौली बनकर, अलीनगर, श्री किशुन तथा मदनपुर पंचायत में पीएचईडी की जलापूर्ति योजना का कार्य चल रहा है। लेकिन मंद चल रहे निर्माण से इस गर्मी में इस योजना का लाभ शायद ही मिल सके। पिछले साल गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा टैंकरों से उक्त गांवों में जलापूर्ति की गई थी लेकिन भीषण गर्मी व पेयजल संकट के बावजूद जिला प्रशासन लोगों की इस गंभीर होती समस्या की नोटिस नहीं ले रहा है। 
Source:- Jagran

Sunday, April 1, 2012

लखीसराय जिले में शिशु मृत्यु दर में आई गिरावट

लखीसराय, जाप्र. : स्वास्थ्य विभाग की सर्तकता के कारण जिले में नवजात मृत्यु दर में काफी कमी आयी है। वित्तीय वर्ष 10-11 में जहां 13,287 जन्म लेने वाले बच्चे में से 495 की मौत हुई वहीं वर्ष 11-12 में जनवरी माह तक 15,166 जन्म लेने वाले बच्चों में से 222 की ही मौत हुई। इससे जाहिर है कि स्वास्थ्य विभाग नवजात की मृत्यु दर कम करने में सफल रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिलाओं के गर्भ धारण के तीसरे माह से ही स्वास्थ्य विभाग जच्चा एवं बच्चा की सुरक्षा के प्रयास में जुट जाता है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कर समय-समय पर उसकी जांच कर जरूरत के मुताबिक दवा, आयरन एवं टेटनस से बचाव को लेकर इंजेक्शन आदि दिया जाता है। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष 11-12 के जनवरी माह तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18,629 एवं वर्ष 10-11 में 20,444 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया।
महिलाओं के प्रसव पूर्व हुई जांच
वर्ष 11-12 में 7,351 महिलाओं के गर्भधारण के तीसरे माह में जांच हुई। जबकि 10,046 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व तीन से चार बार जांच हुई। वहीं वर्ष 10-11 में 11,079 महिलाओं के गर्भधारण के तीसरे माह में एवं 7,865 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व तीन-चार बार जांच हुई।
गर्भवती महिलाओं में पायी गई बीमारी
वर्ष 11-12 में 702 महिलाओं में निम्न रक्तचाप एवं 604 महिलाओं में खून की कमी पाया गया। वहीं वर्ष 10-11 के जनवरी माह तक 271 महिलाओं में निम्न रक्तचाप एवं 538 महिलाओं में खून की कमी पाया गया।
आयरन व टेटनस की मिली दवा
वर्ष 11-12 में 9,840 गर्भवती महिलाओं 17,711 महिलाओं को टीटी 1, 17,239 महिलाओं को टीटी 2 (टेटनस) का इंजेक्शन दिया गया। वर्ष 2010-11 में 9,840 महिलाओं को आयरन की दवा, 20,073 महिलाओं को टीटी 1 एवं 17,913 महिलाओं को टीटी 2 (टेटनस) का इंजेक्शन दिया गया।
घर पर प्रसव होने पर भी इलाज
स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 11-12 के जनवरी माह तक 5,240 महिलाओं का घर पर प्रसव होने के बाद घर जाकर इलाज किया गया। वहीं वर्ष 2010-11 में 3,622 महिलाओं का घर पर प्रसव होने के बाद घर जाकर इलाज किया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2011-12 के पूर्व शिशु मृत्यु दर रोकने की कागजी खानापूर्ति की जाती थी।
क्या कहते हैं अधिकारी
सिविल सर्जन डा. सकलदीप चौधरी की मानें तो स्वास्थ्य विभाग शिशु मृत्यु दर रोकने के प्रति काफी सतर्क है। गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करने के बाद नर्सो द्वारा समय-समय पर जांच कर जरूरत के मुताबिक दवा दी जाती है।
Source :- Jagran