Tuesday, November 6, 2012

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पर प्रशासन हुआ सख्त

Nov 05, 05:09 pm
जाप्र., लखीसराय : राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिले की मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की धीमी रफ्तार को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। भूमि सुधार उप समाहर्ता सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी 167 सूर्यगढ़ा रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह ने चानन एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड में जब विशेष पुनरीक्षण कार्यो की समीक्षा की तो पाया कि बीडीओ से लेकर बीएलओ तक उदासीन बने हैं। कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में डीसीएलआर श्री सिंह ने चानन के बीडीओ सहित सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन बीएलओ पर कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। चानन प्रखंड की समीक्षा में पाया कि प्रखंड अंतर्गत 71 मतदान केंद्र हैं। प्रारूप प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 61,818 में 5,203 मतदाता का फोटो मतदाता सूची में नहीं है। फोटो आच्छादन के लिए प्रतिदिन 146 फोटो लिया जाना था लेकिन अबतक कुल मात्र 570 फोटो प्राप्त हुए। इस कारण बीडीओ से स्पष्टीकरण पृच्छा है। समीक्षा में डीसीएलआर श्री सिंह ने बूथ नंबर 217 के बीएलओ शिव ज्योति कुमार, बूथ नंबर 239 बीएलओ अविनाश कुमार, बूथ 269 बीएलओ कंचनवाला, बूथ नंबर 273 बीएलओ मुकेश कुमार के कार्यो की समीक्षा की तथा शत-प्रतिशत मतदाता का फोटो प्राप्त करने का निर्देश दिया। जांच क्रम में अभिलेखों का संधारण सही तरीके से नहीं रहने पर डीसीएलआर ने बीडीओ को प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्राप्त प्रपत्रों का अलग-अलग अभिलेख संधारित करने का निर्देश दिया। सूर्यगढ़ा प्रखंड की समीक्षा में पाया कि कुल 1,68,641 मतदाता में 8,560 मतदाता ऐसे हैं जिनका फोटो नहीं है। पूर्व आदेश के बावजूद बीएलओ की सुस्ती के कारण अबतक मात्र 1,012 फोटो प्राप्त हुआ जो काफी निराशाजनक है। डीसीएलआर ने बीडीओ को निर्देश दिया कि वैसे मतदान केंद्र जहां 100 से अधिक मतदाताओं का फोटो प्राप्त करना है वहां स्वयं कैमरा के साथ भ्रमण करें एवं फोटोग्राफी करें। डीसीएलआर ने कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने वाले बूथ संख्या 33, 36, 40, 41, 42, 43, 44, 51, 61, 175 एवं 202 के बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा है। इसमें से कुछ बीएलओ द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण को डीसीएलआर ने खारिज करते हुए बीडीओ को जांच कर रिपोर्ट मांगा है।
Jagran

No comments: